आधार अपडेट फ्री में ऑनलाइन करने का नया तरीका
आधार कार्ड का न्यू अपडेट
पहले myAdhaar पोर्टल पर फ्री में आधार को अपडेट करने का आखिरी तारीख जो 14 जून 2024 तक है 14 जून के बाद लोग फीस चुकाकर अपना आधार कार्ड अपडेट कर सकता है जो उसे फीस चुकाकर अपना पहचान और एड्रेस प्रूफ अपडेट कर सकेंगे ,उसके बाद जो पहले UIDAI ने पहले 14 मार्च 2024 तक इस सुविधा को फ्री में रखा था, लेकिन बाद में बढा कर 14 जून तक बढ़ा दिया ,आधार कार्ड अपडेट जो फ्री में होता है वह 14 जून तक बढ़ा दिया गया है
फ्री में आधार कार्ड अपडेट करने का नया तरीका
14 जून से पहले जो भी आधार कार्ड अपडेट करेगा, ऑनलाइन उसको कोई फीस नहीं देना होगा, 14 जून के बाद आधार कार्ड अपडेट ऑनलाइन करने पर आपको ₹50 का फीस देना होगा, जो की फिजिकल आधार सेंटर पर जाकर अपडेट करने पर आपको ₹50 जो देने होते हैं
आधार कार्ड फ्री में अपडेट कैसे करें जानें पूरा प्रोसेस
फर्स्ट स्टेप - my Aadhar पोर्टल खोलें सबसे पहले
सेकंड स्टेप - उसके बाद MY Aadhar पोर्टल पर Login बटन पर क्लिक करें ,फिर अपना आधार नंबर, कैप्चा कोड, और send OTP बटन पर क्लिक करें ,इसके बाद OTP एंटर करें ,फिर Login बटन पर क्लिक करें
थर्ड स्टेप -अब अपना डॉक्यूमेंट अपडेट बटन पर क्लिक करें
फोर्थ स्टेप - गाइडलाइंस पढ़ने के बाद NEXT बटन पर क्लिक करें करें
पांचवा स्टेप - अपना verify Your Demograpic Details पेज पर जाकर I verify that the above details are correct करेक्ट बटन पर क्लिक करें फिर Next पर क्लिक करें
6 स्टेप - Proof of Indentity और प्रूफ आफ ऐड्रेस डॉक्यूमेंट अपलोड करें और फिर सबमिट बटन पर क्लिक करें
7 स्टेप - आपने जो सबमिट किया ,आपको ईमेल पर एक सर्विस रिक्वेस्ट नंबर मिला होगा ,आप सर्विस रिक्वेस्ट नंबर के जरिए भी अपना डॉक्यूमेंट अपडेट ट्रैक कर सकते है